राम मंदिर भूमि पूजन की खुशी में जलाए हजारों दीपक, दीपावली सा दिखा नजारा - इंदौर में जश्न
राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर इंदौर शहर में हर तरफ दीपावली जैसा माहौल दिखाई दिया. शहर के पितरेश्वर धाम मंदिर पर हजारों की संख्या में दीपक जलाकर आज के इस शुभ दिन को उत्सव के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. जिन्होंने कारसेवकों के बलिदान को याद किया. इस दौरान शहर की जनता भी बड़ी संख्या में पितरेश्वर हनुमान मंदिर के दर्शन करने पहुंची.