राम मंदिर शिलान्यास: उज्जैन में जश्न का माहौल, चिंतामन गणेश मंदिर में बनाया गया मंदिर का मॉडल - उज्जैन में चिंतामन गणेश मंदिर
उज्जैन। अयोध्या में हो रहे भव्य राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. राम भगवान का उज्जैन से गहरा नाता रहा है. भव्य मंदिर निर्माण में कोई विघ्न ना आए, इसको लेकर उज्जैन के चिंतामन गणेश मंदिर में पूजन- पाठ किया गया. राम मंदिर का मॉडल बनाया गया है. साथ ही भगवान चिंतामन और सिद्धिविनायक का चांदी के वर्क से विशेष शृंगार किया गया.