शराब की दुकानों का खुलना हुआ शुरु, व्यापारी बोले सरकार को लेना चाहिए बिक्री पर टैक्स
गुना। वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू से लंबे लॉकडाउन के बाद शराब की दुकानें खुलीं. करीब 45 दिन बाद दुकानें खुलते ही लोग शराब खरीदने के लिए पहुंच गए. इस दौरान शराब विक्रेताओं ने भी सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रत्येक दुकान पर गोले बनवाए और सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया.