शिवपुरी में 72 घंटे बाद खत्म हुआ कांग्रेस नेता का अनशन, प्रशासन ने दिया आश्वासन - एसडीओपी कांग्रेस नेता अनशन तुड़वाया
शिवपुरी। करैरा के कांग्रेस नेता और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सीताराम गेड़ा बापू के अनशन को आज 72 घण्टे हो गए. मौके पर पहुंचे एसडीएम राजन नाडिया, एसडीओपी जीडी शर्मा ने जूस पिलाकर और उनकी मांगों पर तोड़े गए अतिक्रमण की फिर से जांच कराने का भरोसा दिलाकर अनशन खत्म कराया है. कांग्रेस नेता एसडीओपी ऑफिस के सामने चौराहे पर 3 दिन से अनशन पर बैठे थे. बता दें सीताराम गेड़ा बापू के कालेज रोड पर बने मकान को अतिक्रमण में बताकर तोड़े जाने से नाराज थे. उनका कहना था कि प्रशासान ने गलत तरीके से तोड़फोड़ की कार्रवाई की है.