अच्छी बारिश के लिए तपस्या में लीन हुए साधु-संत - mp news
बुरहानपुर। जहां एक तरफ पूरे प्रदेश में जलसंकट को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ बुरहानपुर जिले के ग्राम शाहपुर स्थित कोदरी हनुमान मंदिर परिसर में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान में बारिश के लिए महंत एकनाथ दास महाराज साधु-संतों के साथ मिलकर तपस्या कर रहे हैं. साधु-संत धूप में चारों ओर गोबर के कंडे जलाकर तपस्या कर रहे हैं.