नायाब तहसीलदार पर हमला, राजस्व अधिकारियों जाएंगे अनिश्चितकालीन अवकाश पर! - मध्य प्रदेश बार काउंसिल
नीमच। सतना नायब तहसीलदार और विद्युत विभाग के कर्मचारी पर हुए हमले के विरोध में राजस्व अधिकारियों ने अनिश्चितकालीन अवकाश पर जाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कराने की मांग की गई. राजस्व अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में मध्य प्रदेश बार काउंसिल अध्यक्ष को पत्र लिखकर अवगत भी कराया गया, लेकिन बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.