आदिवासी पर्व भगोरिया में शामिल हुई क्षेत्रीय विधायक झूमा सोलंकी - Bhagoria festival
खरगोन। भीकनगांव में होली के एक सप्ताह पहले से शुरू होकर सप्ताह भर तक चलने वाले भगोरिया पर्व की शुरुआत हुई. इसमें क्षेत्रीय विधायक झूमा सोलंकी भी शामिल हुईं. इसके साथ ही भीकनगांव में आदिवासी समाज द्वारा त्योहार पर लगाए गए भगोरिया हाट में काफी उत्साह देखा गया और युवक-युवतियों ने एक-दूसरे के गालों पर गुलाल लगाकर भगोरिया पर्व की बधाई दी. विधायक झूमा सोलंकी रैली के साथ भगोरिया हाट में शामिल हुईं.
Last Updated : Mar 4, 2020, 3:19 PM IST