छात्र की मौत पर हंगामा, सतना-चित्रकूट मार्ग पर घंटो चला प्रदर्शन - सिद्दार्थ केशरवानी
सतना। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के एक छात्र के मौत के मामले में छात्रो ने सड़क पर जमकर हंगामा किया छात्रों का आरोप है मंदाकनी नदी में जिस छात्र का शव लावारिश हालात में बरामद हुआ था, उसकी हत्या की गई है. सोमवार की सुबह मंदाकनी नदी में एक शव मिला था, जिसे पुलिस ने लावारिश घोषित कर दफन कर दिया था. लेकिन दो दिन बात शव की शिनाख्त हुई जिसकी पहचान सिद्दार्थ केशरवानी के रूप में हुई.