मध्य प्रदेश

madhya pradesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सतना में कोठी के रहने वाले दीप कुमार कोरी से की बात,पीएम के भाषण के दौरान सोते दिख वन मंत्री

By

Published : Aug 7, 2021, 2:28 PM IST

सतना(Satna)।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हितग्राहियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सतना में कोठी के रहने वाले दीप कुमार कोरी से की बात. इस दौरान प्रदेश सरकार के वन मंत्री और सतना जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह सहित जिले के सांसद गणेश सिंह मौजूद है.पीएम से बातचीत के दौरान दीपक ने बताया कि राशन लेने के दौरान किसी तरह की कोई समस्या नहीं आती.पीएम द्वारा बिचौलियों के सवाल पर दीपक ने कहा कि ऐसी कोई समस्या नहीं आती वहीं गेंहू चावल के अलावा प्रति किलो ग्राम नमक और शक्कर भी दी जाती है.वहीं पीएम के कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह सोते हुए नजर आए.एमपी में लागू हुई इस योजना के तहत प्रदेश की समस्त 25 हजार 435 उचित मूल्य दुकानों पर अन्नोत्सव का आयोजन किया गया. प्रत्येक दुकान पर 100 हितग्राहियों को बैग में राशन सामग्री का वितरण की गई.भोपाल जिले में 447 दुकानों पर प्रत्येक दुकान से 100 लोगों को राशन दिया गया. मुख्यमंत्री शिवराज ने बाढ़ ग्रस्त जिलों में अन्न उत्सव नहीं मनाने का फैसला लिया है. योजना के तहत एक करोड़ से ज्यादा परिवारों को फ्री राशन मिलेगा. इस योजना के अंतर्गत हितग्राही को 2 माह का राशन एक मुश्त थैलों में दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details