कबीर महोत्सव में प्रहलाद टिपानिया के भजनों पर देर रात तक जमकर झूमे लोग - प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह
आगर मालवा। मालवीय समाज के तत्वाधान में पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर में कबीर महोत्सव का आयोजन किया गया. यह आयोजन शनिवार रात करीब 2 बजे तक जारी रहा. इस कार्यक्रम में कबीरपंथी गायक और पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपानिया और उनकी मंडली ने मालवीय भजनों पर शानदार प्रस्तुति दी. देर रात 12 बजे के बाद जिले के प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान मालवी भजनों पर श्रोताओं ने जमकर नृत्य किया. कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से प्रहलाद सिंह टिपानिया का स्वागत किया.
Last Updated : Feb 23, 2020, 12:07 PM IST