पुलिस विभाग ने महिला पुलिसकर्मियों के लिए आयोजित किया कार्यक्रम - District Forest Officer Priyanshi Singh Rathore
दतिया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दतिया में महिला पुलिसकर्मियों के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें महिला पुलिस कर्मचारियों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला वन अधिकारी प्रियांशी सिंह राठौड़ मौजूद रहीं. इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के उत्साहवर्धन के लिए गेम्स, डांस प्रतियोगिता, जैसे रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ.