सतना: जंगल में पड़ा मिला तेंदुए का शव,करंट लगने से हुई मौत - सतना वन विभाग
सतना। जिले में एक बार फिर तेंदूए की मौत का मामला सामने आया है. रामनगर गोहनी ग्राम में तेंदुए का शव मिलने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया. मामला जिले के रामनगर के गोहानी गांव के पास स्थित जंगल का है, जहां रोज की तरह सर्चिंग के दौरान वन विभाग के कर्मचारियों को तेंदुए का शव मिला. जिसकी सूचना चौकीदार ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी. आनन फानन में डीएफओ सतना, एसडीओ फारेस्ट मैहर, रेंजर अमरपाटन मौके पर वन विभाग की टीम के साथ पहुंचे. जहां चार दिन पुराने शव मिलने की बात सामने आई. तेंदुए की मौत करंट लगने से हुई है.