वकीलों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना की मांग - Indefinite strike
जबलपुर। पाटन में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर गुरुवार को वकील अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. वकीलों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे हड़ताल जारी रखेंगे. वहीं अधिवक्ता संघ का कहना है कि पाटन, कटंगी और शहपुरा क्षेत्र की जनता पिछले 15 सालों से व्यवहार न्यायालय पाटन में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की पदस्थापना की मांग की जा रही थी, लेकिन आज तक पदस्थापना नहीं हो पाई. इसे लेकर हड़ताल की गई है.