मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

कोरोना काल में घर में ही मनाया किशोर कुमार का जन्मदिन, हर साल रोड शो करते थे गायक भरत - होशंगाबाद न्यूज

By

Published : Aug 4, 2020, 3:40 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी में हरफनमौला किशोर कुमार का जन्मदिन 10 सालों से रोड शो कर सड़कों पर गीत गाकर मनाने वाले गायक भरत गायकवाड़ ने कोरोना के चलते इस बार अपने घर के आंगन में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपने चुनिंंदा दोस्तों के साथ केक काटकर और उनके गीत गाकर मनाया. हर साल किशोर कुमार के जन्मदिन पर इटारसी के गायक भरत गायकवाड़ रोड शो कर उनके गीत गुनगुनाते हुये निकलते थे. लेकिन इस साल कोरोना काल में वह घर पर ही अपने दोस्तों के साथ घर के आंगन में मनाया. भरत गायकवाड़ वैसे तो आटो चालक हैं लेकिन वह किशोर कुमार को भगवान से कम नहीं मनाते हैं. ऑटो के पीछ भी उनका फ्लेक्स लगा रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details