कौमी एकता के प्रतीक हजरत कालेशाह बाबा के उर्स की शुरुआत - Hindu Muslim unity
धार। सरदारपुर में कौमी एकता के प्रतीक हजरत कालेशाह दाता रहमुल्लाह अलैह बाबा की मजार पर उनका सालाना उर्स शानो शौकत के साथ शुरु हुआ. शुक्रवार शाम को शहर के माताजी प्रांगण से राम रहीम कमेटी द्वारा कव्वाली आयोजन के साथ ही चादर जुलूस निकाल हजरत कालेशाह दाता की मजार पर चादर पेश किया गया, साथ ही क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल को सिक्कों-लड्डू व फलों से तौला गया.