जबलपुर से सतना की ओर आ रही मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के ऊंचेहरा में आज एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया. जबलपुर से सतना की ओर आ रही मालगाड़ी के डिब्बे ऊंचेहरा रेलवे लाइन पिपरी कला के पास टूट कर अलग हो गए. गनीमत रही कि कोई भी घटनास्थल पर मौजूद नहीं था. नहीं तो सकता था बड़ा हादसा. घटना की सूचना रेल विभाग को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अधिकारी कर्मचारी पहुंच गए. जानकारी के मुताबिक प्रेसर पाइप फटने की वजह से हुआ यह हादसा. इस हादसे में माल गाड़ी के 5 डिब्बे अलग हो गए थे. इस हादसे पर मालगाड़ी का सुधार कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं इस हादसे से रेलवे के इंतजाम की पोल खुलती नज़र आ रही है.