पूर्व मंत्री इमरती देवी ने बाढ़ पीड़ितों के लिए बनाईं पूरी, वीडियो वायरल - सिंधिया समर्थक
ग्वालियर। चंबल अंचल में इस समय बाढ़ के हालात हैं, यही वजह है कि खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर तमाम मंत्री बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंच रहे हैं, ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कट्टर सिंधिया समर्थक और पूर्व मंत्री इमरती देवी बाढ़ पीड़ितों के लिए पूरी बनाते हुए नजर आ रही हैं. पूर्व मंत्री इमरती देवी गांव के साथ बैठकर पूरी बनाई.