मुर्गी के चूजों से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर-क्लीनर घायल - आगर में ट्रक पलटा
आगर मालवा। उज्जैन रोड पर कटन के पास मुर्गी के चूजों से भरा लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. ट्रक पलटने के बाद मुर्गी के बच्चे सड़क पर भागते रहे. हादसे के बाद सैकड़ों चूजे मर गए, वहीं जो बचे थे वे सड़क पर इधर-उधर भागते रहे.