संविदा कर्मचारियों ने नारेबाजी कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा - कलेक्टर
आगर मालवा। जिले में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को संविदा कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित कर एक ज्ञापन अपर कलेक्टर एनएस राजावत को सौंपा. ज्ञापन के पूर्व कर्मचारियों ने गांधी उपवन से रैली निकालते हुऐ नारेबाजी भी की. वहीं प्रदेश में सरकार बनने के पूर्व कांग्रेस पार्टी ने अपने वचन पत्र में संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण का वादा किया था, लेकिन सरकार बनने के एक साल के बाद भी वादा पूरा नहीं किया गया है और इस बात को लेकर संविदा कर्मचारियों में रोष व्याप्त है.