माखन चोर-मटकी फोड़ बने विधायक, तोड़ी मटकी गिरे धड़ाम - Damoh News
दमोह। श्री कृष्ण जन्माष्टमी जिले भर में धूमधाम से मनाई गई, इस मौके पर कांग्रेस विधायक एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां मटकी फोड़ प्रतियोगिता रखी गई थी,लेकिन कोई भी प्रतिभागी अपने निर्धारित समय में मटकी नहीं फोड़ सका, इसी दौरान भगवान राधा कृष्ण के दर्शन करने पहुंचे कांग्रेस विधायक अजय टंडन से भी आयोजकों ने दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लेने का आग्रह किया, उनकी आंखों पर पट्टी बांधी गई, कार्यक्रम संचालक बीच-बीच में यही कहते रहे, भैया यहां राजनीति नहीं चलेगी, यह तो बांके बिहारी का दरबार है, जिस पर टंडन ने कहा कि उन्हें कुछ दिख ही नहीं रहा है, मटकी कैसे फोड़े ? इस बीच आसपास खड़े कार्यकर्ता भी तालियां बजाकर विधायक का उत्साह वर्धन भी करते रहे, टंडन ने अपने तय समय तीन मिनट में एक ही प्रहार से दही की मटकी फोड़ कर प्रतियोगिता जीत ली, लेकिन इसी दौरान मटकी फोड़ने के लिए जब हाई जंप लगाई तो मटकी तो फूट गई, लेकिन पैर स्लिप होने से वह जमीन पर भी धड़ाम से गिर पड़े, जिन्हें उपस्थित लोगों ने तुरंत ही उठाया.