CM के गृह जिले में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, कृषि कानून का जताया विरोध - सीहोर
सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है. यहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में पैदल मार्च निकाला और रैली के रूप कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां उन्होंने घेराव कलेक्ट्रेट का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जानकरी के अनुसार देश भर में कृषि कानून के विरोध में भारत बंद का आव्हान किया था जिसका कांग्रेस ने समर्थन किया है सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया और कृषि कानून के विरोध कांग्रेसी सड़क पर उतर आए. शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पैदल रैली निकाली जो कलेक्ट्रेट तक गई. नारेबाजी करते हुए एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.