मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

VIDEO: सिंध नदी में आए सैलाब से पुल-पुलिया सड़कें बही,कई गांव का जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क

By

Published : Aug 5, 2021, 1:25 PM IST

शिवपुरी(Shivpuri)। मध्यप्रदेश का ग्वालियर-चंबल संभाग बाढ़ से बेहाल है, यहां के नदी-नाले, पुल-पुलिया, गलियां-सड़कें मकान-दुकान सब के सब पानी में कमोबेश डूब चुके हैं. वहीं अटल सागर बांध के 10 गेट खोलने के कारण शिवपुरी जिले की सिंध नदी में आए सैलाब में मगरौनी पुल का एक हिस्सा ताश के पत्तों की तरह बह गया.सैलाब में नरवर-मगरौनी को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली मुख्य सड़क और पुलियां कई जगह टूट कर पानी में बह गई.जिस कारण कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है.नदी किनारे क्षेत्र में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है.कई कच्चे-पक्के मकान जमींदोज हो गए हैं.वहीं किसानों द्वारा हजारों हेक्टेयर में बोई गई फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है.इसके साथ ही गाय,भैंस,बकरी और घर और खेती के काम में उपयोग होने वाली सामग्री पानी के बहाव में बह गई.नदी किनारे बसे गांव में घरों में पानी भर जाने के कारण कई ग्रामीण लोगों को पहाड़ों पर तिरपाल तान कर रहने को मजबूर होना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details