Video: एमपी में बाढ़ जैसे हालात, रेस्क्यू के लिए सेना के 3 चौपर उतारे गए. देखिए कैसे हो रहा है 1500 लोगों का रेस्क्यू - एमपी बाढ़ जैसे हालात
ग्वालियर। प्रदेश के कई जिलों में बारिश आफत बनकर बरस रही है. मुरैना, रीवा, सतना में मकान गिरने से लोगों की मौतें भी हुई हैं. बिजली गिरने से भी राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लोगों की मौतें हुई हैं. दतिया, शिवपुरी, सागर जिलों में पानी रिहाइशी इलाकों में बने घरों में घुस गया है. नदियों के किनारे बसे गांव टापू में बदल चुके हैं. शिवपुरी में बाढ़ के पानी में फंसे 3 गावों के 1500 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू करने के लिए सेना को बुलाया गया और 3 हेलिकॉप्टर लगाए गए हैं. इनके जरिए लगातार लोगों को बचाया जा रहा है. इन चौपर्स को ग्वालियर एयरबेस से उड़ाया जा रहा है और सड़क से लेकर खेतों तक में उतारा जा रहा है.
Last Updated : Aug 3, 2021, 1:28 PM IST