नए साल की पहली जनसुनवाई में शौच का डिब्बा लेकर पहुंची महिलाएं - गोगांव विकासखण्ड
खरगोन में मंगलवार को साल 2021 की पहली जनसुनवाई हुई, जिसमें महिलाएं शौच का डिब्बा लेकर पहुंची. ये महिलाएं गोगांव विकासखण्ड के ग्राम दासनवल की थीं. महिलाओं ने शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिलने और गांव की समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. महिलाएं ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा विकास कार्य नहीं करने के विरोध में आई थीं. उन्होंने बताया कि हम सब विधवा महिलाए हैं. शासन की योजनाएं जिसमें पीएम आवास, निराश्रित पेंशन, खरंजा निर्माण सहित कई योजनाओं का उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है.