मिलाद-उन-नबी पर मुस्लिम समाज ने जुलूस नहीं निकालने का लिया फैसला - cheaking
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद हरदा में दंडाधिकारी ने 11 नवंबर तक सार्वजनिक स्थलों पर पांच लोग से अधिक इकट्ठा होने और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं रेलवे पुलिस ने यात्रियों के सामान और ट्रेनों की चेकिंग की. सीरत कमेटी के सदस्यों ने कलेक्टर और एसपी से मुलाकात कर कल मिलाद- उन-नबी के दिन साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने को लेकर जुलूस स्थगित करने का फैसला लिया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. कलेक्टर एस विश्वनाथन ने जिले के सभी नागरिकों को शांति बनाए रखने के लिए बधाई दी, वहीं सुरक्षाव्यवस्था को ध्यान में रखकर मुस्लिम समाज के द्वारा जुलूस नहीं निकालने के फैसले की सराहना की है.