7 साल बाद अपने घर लौटा बेटा, परिवार को देखकर गांव वालों की भी आंखें हो गई नम - सिवनी
सिवनी। जिले की लखनादौन विधानसभा क्षेत्र के दिवारी गांव का एक युवक 7 वर्ष पहले मानसिक बीमारी के चलते गांव से कही चला गया था, परिजनों ने काफी ढूंढा पर युवक नहीं मिला, लेकिन आज 30 साल का युवक कमलेश जैसे ही अपने गांव पहुंचा, दोस्त यार सभी देखने लगे, सूचना मिलते ही मां बाप, बहन और बेटा गांव की रोड पर पहुंचे और युवक कमलेश को देखते ही उसकी मां दौड़ते हुए बेटे को गले लगा लिया, मां खुशी के मारे रोने लगी, यही आलम बहन का भी था, पर जैसे ही बेटे ने अपने गुमशुदा पिता को देखा, तो दौड़ते हुए अपने पिता को गले लग गया, यह दृश्य देखकर सभी की आंखें नम हो गई. बता दें कि श्रद्धा फाउंडेशन ने युवक को तमिलनाडु राज्य के मेंटल हॉस्पिटल से लेकर मुंबई लाया गया, जहां श्रद्धा फाउंडेशन ने युवक का इलाज किया और युवक के ठीक होने के बाद फाउंडेशन के कर्मचारियों ने युवक के बताए पते पर पुलिस की मदद से पहुंचाया, युवक इसी गांव का है, उसके बाद फाउंडेशन के कर्मचारी ने युवक को आज उसके परिवार से मिलाया इस दौरान घंसौर एसडीओपी अनिल कुमार सहित पुलिस अमला मौजूद रहा.