आंखों में मिर्ची झोंक कर कैसे लूटी सोने की अंगूठी, देखें Video - jewelry owner in ujjain
उज्जैन(Ujjain)। जिले के नागदा में शनिवार शाम करीब 6:30 बजे ओझा कॉलोनी में स्थित सोने चांदी की दुकान पर लूट की वारदात सामने आई है.दुकानदार की हिम्मत के चलते लुटेरे को पकड़ लिया गया. ज्वेलर्स के यहां एक लड़का सोने की अंगूठी खरीदने आया था. दुकानदार ने युवक को सोने की अंगूठियां दिखाना शुरु की.बदमाश अंगूठी पहन कर देखने लगा फिर जेब से रुपए निकालने के बहाने जेब में रखी मिर्ची की पुड़िया निकाल कर संचालक की आंखों में झोंककर भागा गया. दीपक सोनी ने चश्मा पहन रखा था. इसलिए मिर्ची का असर उतना नहीं हुआ और उसने भी लुटेरे का पीछा किया. थोड़ी देर भागने के बाद आखिरकार लुटेरे को पकड़ लिया गया.
Last Updated : Aug 8, 2021, 12:19 PM IST