मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

12 डैकतो ने बुजुर्ग को बनाया बंधक,मारपीट कर लूटे 25लाख और जेवर - looted 25 lakhs and jewelery in ashoknagr

By

Published : Aug 1, 2021, 2:33 PM IST

अशोकनगर(Ashoknagar)।जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर नई सराय थाना क्षेत्र में एक बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है. इसमें अज्ञात 12 डकैतों ने घर में दाखिल होकर व्यापारी रितेश सोनी की मां को बंधक बनाकर उनसे चाबी मांगी,इसके बाद 2 घंटे तक घर के सभी कमरों की और दुकान की तलाशी ली. जिसके बाद मां के कमरे में रखे चार चांदी से भरे चार बैग लेकर उड़ गए. इस बैग में लगभग 25 लाख रुपए की चांदी और 12000 हजार नकद बताई जा रहे हैं. घटना की जानकारी लगने के बाद एसपी रघुवंश भदौरिया मौके पर पहुंचे हैं. जहां उनके द्वारा एक टीम गठित कर इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. इसके अलावा डॉग स्क्वायड ने भी पहुंचकर पूरे मामले की सर्चिंग शुरू कर दी है.इस पूरी घटना में व्यापारी की मां को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट भी की गई है.बात दे कि नई सराय में एक सर्राफा कारोबारी के घर हुई डकैती की वारदात को एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने अंजाम दिया है. बदमाशों ने छत के रास्ते अंदर घुसकर वृद्धा से सभी कमरों की चाबियां छीनी और चोरी कर फरार हो गए.घर में लगे सीसीटीवी कैमरों पर बदमाशों ने पर्दा डाल दिया. जिस्से उनकी पहचान न हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details