पन्ना लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: 20 हजार रुपए की रिश्वत लेता सब इंजीनियर गिरफ्तार, सरपंच पति से मांगी थी घूस - पन्ना के सब इंजीनियर ने सरपंच पति से ली रिश्वत
पन्ना। पवई जनपद से रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. जहां सरपंच पति से सब इंजीनियर ने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. सागर लोकायुक्त की टीम ने सरपंच की शिकायत पर सब इंजीनियर को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त की कार्रवाई से जिले में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, ग्राम पंचायत सिमरा खुर्द में खेल मैदान कार्य के मूल्यांकन के लिए सरपंच से 20 हजार की रिश्वत मांगी गई थी. जिसमें से पांच हजार की रिश्वत सब इंजीनियरिंग पहले ही ले चुका था. (Bribery case from Panna) (Panna sub engineer take bribe from sarpanch husband)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST