ग्वालियर के सर्राफा बाजार में बनाई गई शहर की सबसे बड़ी होलिका, 25 हजार कंडों की 20 फिट ऊंची होलिका को दूर-दूर से देखने आ रहे लोग - ग्वालियर में बनाई गई 20 फिट ऊंची कंडो की होलिका
ग्वालियर। होली की तैयारियां अंतिम चरण मे हैं, रात को बुराई की प्रतीक होलिका का दहन होगा. इसके लिए ग्वालियर शहर के प्रमुख चौराहों और घरों में होलिका दहन की तैयारियां हो चुकी हैं. सबसे बड़ी होलिका दहन की तैयारी ग्वालियर के सर्राफा बाजार में है. करीब 20 फिट ऊंची कंडो की इस होली को देखने के लिए शहर भर के लोग सर्राफा बाजार पहुंच रहे हैं. पिछले 60 सालों से सर्राफा बाजार में कारोबारियों द्वारा इस होलिका दहन का आयोजन किया जा रहा है. होलिका दहन के लिए 25 हजार से ज्यादा कंडो का उपयोग किया गया है. सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि ग्वालियर शहर की सबसे ऊंची और बड़ी इस होलिका दहन का मुहूर्त के अनुसार रात 9:30 बजे किया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST