राजधानी के मार्केट में छाया भगवा रंग: होली पर मोदी योगी की फोटो वाली पिचकारी मचा रही धूम - Bhopal modi yogi photo pichkari
भोपाल। राजधानी में होली की धूम शुरू हो गई है. यूपी विधानसभा मे भाजपा को मिली प्रचंड जीत का असर इस बार की होली में भी देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी की फोटो वाली पिचकारी, योगी अमित शाह की फोटो वाली टोपी मार्केट में धमाल मचा रही है. युवा वर्ग में भगवा रंग का खुमार चढ़ा है. रंग, गुलाल, पिचकारी, कपड़ा, खोवा की खरदारी करने के लिए बाजार में भीड़ उमड़ रही है. मोदी योगी पिचकारी के साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का स्लोगन भी राजधानी भोपाल के जुमेराती, हनुमानगंज, मंगलवारा, बैरागढ़, एमपी नगर, 10 नंबर मार्केट में है. (Bhopal modi yogi photo pichkari)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST