मारपीट-हत्या मामले में आया नया मोड़: घटना के 15 दिन बाद मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
नर्मदापुरम। पिपरिया तहसील में 25 अप्रैल को अहाता संचालक और उसके साथी के साथ हुई मारपीट का वीडियो 15 दिन सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. करीब 8 से 9 लोग लोग बीच सड़क पर डंडे और लात घूसों से अहाता संचालक अमित को बेरहमी से पीटते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. अमित राय ने मारपीट की शिकायत थाने में की थी. जिसके बाद आरोपियों ने दोबारा अमित पर हमला कर उसको जमकर पीटा. 30 अप्रैल को अमित राय की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. सरेआम गुंडागर्दी और हत्या जैसे संगीन मामले में पुलिस ने केवल दो लोगों को आरोपी बनाया था. लेकिन अब 8 से 9 लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है. जिसको लेकर पुलिस पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. (Youth beaten to death in Narmadapuram) (Beaten Video viral after 15 days)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST