युवक की गुंडागर्दीः गाड़ी टकराने पर पुलिसकर्मी को डंडे से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - इंदौर क्राइम न्यूज
इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गांधीनगर में पदस्थ एक पुलिसकर्मी क्षेत्र की कॉलोनी में आया था. इस दौरान किसी बात को लेकर उसकी एक युवक से बहस हो गई और विवाद मारपीट तक पहुंच गया. वीडियो में युवक डंडे से पुलिसकर्मी की पिटाई करते हुए दिख रहा है, और वह बचाव में भागता हुआ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिस कांस्टेबल की गाड़ी और युवक की गाड़ी में टक्कर हो गई थी. उसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ. इस पूरे मामले में वरिष्ठ अधिकारियों तक भी जानकारी पहुंची, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. (Policeman thrashed in Indore) (Beaten video viral on social media)