आग का तांडव: खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक, किसानों को लाखों का हुआ नुकसान - मुरैना गेहूं की फसल जली
मुरैना। दिमनी थाना क्षेत्र के भखरौली गांव में खेतों में अचानक आग लग गई. 3 किसानों की 12 बीघा खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. ग्रामीणों ने अपने ट्रैक्टरों से खेतों को जोतकर गीली मिट्टी को ऊपर लाकर आग रोकने की कोशिश की, लेकिन आग दूसरे किसानों के खेतों तक पहुंच गई. दमकल ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आगजनी में 5 से 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. सवितापुरा गांव के भी बिजली के तारों में फॉल्ट होने के कारण खेतों में आग लग गई, जिसमें कटी रखी गेहूं की फसल जल गई. करीब पांच बीघा जमीन की यह गेहूं की फसल थी, डेढ़ लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है. (wheat crops burnt in morena)