Ujjain Breaking News: महिदपुर में पानी से भरे गड्ढे में डूबे बच्चे की मौत, रेस्क्यू टीम को शव मिला - उज्जैन पुलिस प्रशासन
उज्जैन के महिदपुर के फकीर मोहल्ले के पीलिया खाल (छोटा तालाब) में एक बच्चा डूब गया. जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. बच्चे को ढूंढने के लिए पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जिसमें कई गोताखोर बच्चे को ढूंढने में जुटे रहे. होमगार्ड की टीम भी बोट के जरिए घटनास्थल पर बुलाया गया था.कई घंटे के रेसक्यू के बावजूद बच्चे को बचाया नहीं जा सका. रेस्क्यू टीम को बच्चे का शव मिल गया है. (ujjain child drowned) (MP Police launched rescue operation) (Divers trying to find child ) (Ujjain Breaking News)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST