VIDEO: चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, नकदी और आभूषणों पर किया हाथ साफ - भिंड लेटेस्ट न्यूज
भिंड। सैनिक कॉलोनी में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया. चोर मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए और मकान मालिक व किराएदार के घर से नगदी और सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. जब किराएदार का बेटा घर पहुंचा तो ताला टूटा देखकर पुलिस को सूचना दी. चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें दो लोग नजर आ रहे हैं, एक युवक घर के बगल में खड़ा है जबकि दूसरा ताला तोड़ते दिख रहा है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.(Thieves target a deserted house)