सरपंच का अजीब फरमान: 16 साल के नाबालिग की जबरन 32 वर्षीय महिला से करा दी शादी - एमपी हिंदी न्यूज
सिंगरौली। खुटार ग्राम में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. गांव के सरपंच के फरमान पर जबरन एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोर की 32 साल की तलाकशुदा महिला के साथ शादी करा दी गई. सिंगरौली जिले के खुटार ग्राम के दक्षिण टोला निवासी रोहित कुमार शाह के पिता कमलेश्वर शाह ने सरपंच बालमुकुंद सिंह और महिला के परिवार पर जबरन शादी करने का आरोप लगाया है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर महिला बाल विकास के अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया कि नाबालिग के पिता की शिकायत पर टीम गठित कर 3 दिन के अंदर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया गया है. एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने कहा कि एक शिकायत एसपी कार्यालय में भी आई है. जिसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. (Sarpanch order in Mandsaur) (32 year old woman forcibly married 16 year old minor)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST