मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Shivpuri News:मरीज को ट्यूब पर बैठाकर पार कराई उफनती नदी, जान जोखिम में डालने को मजबूर ग्रामीण - शिवपुरी भारी बारिश

By

Published : Sep 15, 2022, 4:43 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

शिवपुरी में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. जिसके चलते शिवपुरी के इंदार थाना क्षेत्र में उफान मारती नदी में लोग जुगाढ़ के सहारे नदी पार करने को मजबूर हैं. जानकारी के अनुसार इंदार थाना क्षेत्र के विनेका निवासी हरि शंकर पाल अचानक उल्टी-दस्त से बीमार हो गए जिन्हें उपचार के लिए बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाना था. लेकिन पुलिया के ऊपर से पानी बहने के कारण मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रामीणों ने ट्यूब पर बैठाकर रस्सी की मदद से एक छोर से दूसरे छोर तक पंहुचाया. ग्रामीणों का कहना है कि पलकों नदी पर बनी पुलिया के निर्माण में ठेकेदार ने लापरवाही बरती है. पुलिया को ऊंचाई देकर बनाना चाहिए था परंतु ऐसा नहीं किया गया. जिसके चलते जब भी बारिश होती है नदी पुलिया के ऊपर से बहने लगती है.(Shivpuri surging river)(shivpuri patient crossed surging river) (shivpuri crossed river sitting on tube )
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details