आज भी जीवित है 100 सालों की परंपरा फाग महोत्सव में कलाकारों ने किया राई नृत्य - Dance of artists on Sehore Bhajan
सीहोर। बीती रात ग्राम अजमतनगर में फाग महोत्सव मनाया गया .जहां भजन कि प्रस्तुति दी गई. भजनों पर कलाकारों ने मनमोहक नृत्य किया .जिसमें रमतूला, ढोल, बाजे, राई नृत्य, गम्मद पार्टी, भजन मंडली, बागडिय़ा नृत्य, दिवारी नृत्य किये गए. ग्राम के खुमान सिंह गुर्जर ने बताया कि पिछले 100 सालों से होली पर देव नारायण मंदिर में फाग महोत्सव मनाया जाता है. यहां बाहर से भी कलाकार पहुंचते हैं. महिलाओं के लिबास में राई नृत्य किया जाता है. उन्होंने बताया कि महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान देवनारायण की विशेष पूजा-अर्चना की उसके बाद फाग महोत्सव और भंडारे का आयोजन किया गया था. ( Phag Mahotsav Sehore)