साधुओं ने 'अजब-गजब' करतब से हैरान कर दिया, कभी बालों के सहारे लटक गये, तो कभी...देखिए वीडियो - बैतूल लेटेस्ट न्यूज
बैतूल। बीजादेही क्षेत्र में नागा साधुओं के हैरतअंगेज करतब देखकर सभी दंग रह गये. साधु बड़े इत्मीनान के साथ काफी समय तक चोटी के सहारे झूला झूलते रहे, तो कभी बालों के सहारे लटके रहे. साधुओं के इन करतबों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, नवरात्रि के मौके पर यहां अखंड रामायण का पाठ (Akhand ramayana lesson) आयोजित किया गया था, उसमें भाग लेने के लिए हरिद्वार से 9 नागा साधु बाबा आये थे जिन्होंने ये करतब दिखाये. आप भी देखिए वीडियो...(Naga Sadhus showed feats)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST