Morena News: अतिक्रमण पर चली नगर निगम की जेसीबी, 25 मकानों को तोड़ा गया - रेलवे मालगोदाम
मुरैना। रेलवे मालगोदाम के किनारे बने कब्रिस्तान से लेकर शिकारपुर चौकी तक रोड पर 25 से अधिक लोगों ने अतिक्रमण कर अपने मकान बनवा लिए थे. इन्हें हटाने के लिए नगर निगम कमिश्रर संजीव जैन 30 लोगों के साथ 2 जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण पर बने मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी. इस मौके पर सिटी कोतवाली थाना और सिविल लाइन थाने की फोर्स मौजूद रही. नगर निगम कमिश्नर संजीव कुमार जैन का कहना है कि "माल गोदाम के किनारे शिकारपुर फाटक तक 800 मीटर लंबी व 7.5 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए 84 लाख रुपये के टेंडर पर काम शुरू हो चुका है. लेकिन रास्ते में मकान व दुकानों का अतिक्रमण होने के कारण ठेकेदार काम नहीं कर पा रहा है. इसके कारण मंगलवार को कार्रवाई करते हुए 25 मकानों और दुकानों को तोड़ा गया. मकानों को तोड़ते समय कुछ रसूखदार लोगों की नगर निगम के कर्मचरियों के साथ बहसबाजी भी हो गई."