टीआई ने निभाई आदिवासियों की परंपरा, मेघनाथ चेरी पर चढ़कर की पूजा, वीडियो हुआ वायरल - मेघनाथ भगवान की चेरी
बैतूल। जिले के आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम हिडली गांव में मेघनाथ मेले का आयोजन हुआ. इसमें आठनेर थाना प्रभारी जंयत मर्सकोले भी आदिवासियों की परंपरा को निभाते हुए नजर आए. उन्होंने मेघनाथ भगवान की चेरी चढ़ पूजा-पाठ किया, साथ ही क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए प्राथर्ना की. चेरी पर चढ़कर पूजा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप भी देखिए वीडियो...(Meghnath fair organized in Betul) (TI climbed on pillar in Betul)