खंडवा में निर्माणाधीन सोलर प्लांट में लगी भीषण आग, करोड़ों के नुकसान का अनुमान, आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड - एमपी हिंदी न्यूज
खंडवा: अमलपुरा गांव के पास निर्माणाधीन सोलर प्लांट में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई. घटना की जानकारी लगने पर जावर पुलिस मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड (fire brigade) की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. एक निजी कंपनी द्वारा यहां प्लांट (Solar plant amalpura khandwa) लगाया जा रहा है. बड़ी संख्या में यहां सामग्री रखी हुई थी. आग से कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है. आग किन कारणों से लगी इसका अभी पता नहीं चल सका है. आग को बुझाने में खंडवा की दो दमकल जुटी हैं. (Fire broke out in solar plant amalpura khandwa)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST