Tiranga Disrespect: मंडला के फोर्ट स्टेशन पर 100 फीट की उंचाई पर लगा तिरंगा फटा, जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान - फग्गन सिंह कुलस्ते
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 24, 2023, 12:58 PM IST
मण्डला।एक तरफ जहां पूरे देश मे तिरंगा झंडा यात्रा निकली जा रही. वहीं ऐसा नजारा मंडला महाराजपुर स्टेशन के मंडला फ़ोर्ट रेलवे स्टेशन का शान से लहराने वाला तिरंगा अब फट चुका है. उसके आकार में बड़े होने के कारण वो एक तरफ से लटक कर फट गया हैं. तिरंगा दिन भर हवा में झूलता रहा, लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने उसे ठीक करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. ये सीधे-सीधे तिरंगे का अपमान है. दरअसल, कई वर्षों बाद ब्रॉडगेज रेलवे स्टेशन की सौगात मंडला वासियों को मिली हैं. कुछ ट्रेनें भी चल रही हैं लोगो का आवागमन भी हो रहा हैं. लोग जरूर देख रहे हैंय इस फटे तिरंगे झंडे को जो की शान से लहरा रहा हैं लेकिन रेलवे अधिकारियों को इसकी भनक भी नही. इस तिरंगे झंडे की ऊंचाई 100 फिट के करीब हैं. हमारे तिरंगा झंडा भी बहुत बड़ा हैं. जब से रेलवे स्टेशन की शुरुवात हुई हैं, जब से यह तिरंगा लहरा रहा हैं. इस रेलवे स्टेशन का शुभारंभ मंडला के सांसद औऱ केंद्रीय राज्य इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने की हैं.