Khargone Violence Video : खरगोन हिंसा का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, तलवार लहराते नजर आ रहे हैं उपद्रवी - MP Khargone violence
खरगोन। रामनवमी के दिन चल समारोह के दौराह हुई हिंसा का एक CCTV फुटेज सामने आया है. वीडियो में कुछ होग पत्थरबाजी और तलवार लहराते नजर आ रहे हैं. खरगोन के घाटी मार्ग मुल्लान वाड़ी जामा मस्जिद (Ghati Road Mullan Wadi Jama Masjid) के ठीक पीछे का यह वीडियो बताया जा रहा है! इसमें एक शख्स तलवार से गाड़ियों पर हमला करते हुए भी नजर आ रहा है. इस दौरान दंगाई अपना चेहरा ढके हुए हैं. बता दें कि घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. अब तक 100 आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है. (CCTV footage of khargone violence) Disclaimer : ईटीवी भारत वीडियो की वैधानिकता की पुष्टि नहीं करता
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST