आर्मी क्षेत्र में बाघ की चहल कदमी, सीसीटीवी कैमरे में हुआ स्पॉट, सर्चिंग में जुटा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट - tiger captured in cctv in mhow
इंदौर। महू के आर्मी क्षेत्र के वॉर कॉलेज में बाघ के मूवमेंट के बाद से ही वन विभाग और आर्मी अलर्ट मोड पर है. दरअसल सोमवार को आर्मी क्षेत्र में बाघ का सीसीटीवी फुटेज नजर आया था, जिसके बाद से ही बाघ की सर्चिंग लगातार जारी है. वन विभाग की टीम आर्मी क्षेत्र में बाघ की सर्चिंग कर रही है तो वहीं, ड्रोन कैमरे की सहायता से भी लगातार बाघ को ढूंढा जा रहा है. एक बार फिर बाघ आर्मी क्षेत्र के केएलपी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में घूमते हुए कैद हुआ है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ''पगमार्क के निशान भी लिए हैं, साथ ही नाइट विजन कैमरा भी लगाए गए हैं. वन विभाग की गाड़ी आसपास के क्षेत्रों में सावधान रहने का एलाउंसमेंट कर रही हैं. अगर किसी को बाघ दिखाई देता है तो उसकी सूचना तुरंत वन विभाग को देने की अपील की जा रही है.''