Indore fraud case: 31 लाख रुपये का सोने लेकर फरार हुआ था सराफा कारोबारी, पुलिस ने पकड़ा - इंदौर धोखाधड़ी मामला
इंदौर। पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक सर्राफा कारोबारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी नरेंद्र महाजन ने बड़ा सराफा स्थित एक सराफा व्यापारी से 31 लाख 96 हजार का सोना उधारी में लिया था और सोना बेच कर पैसा लौटाने की बात कही थी, लेकिन आरोपी सोना लेकर आरोपी फरार हो गया. जिसकी शिकायत पीड़ित व्यापारी शैलेन्द्र जैन ने सराफा पुलिस से की थी. पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी नरेंद्र महाजन को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने 31 लाख से अधिक का सोना किसी और को बेच दिया और पैसा अपने निजी उपयोग में ले लिया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.(MP Police arrested gold trader) (Indore fraud case) ( Indore Police arrested gold trader)(MP Crime News)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST