Holi 2023: बुंदेली गीतों से रंगीला होगा होली का त्योहार, देखें VIDEO - हिन्दी में मध्यप्रदेश न्यूज
सागर। बुंदेली लोक परंपरा में हर तीज त्योहार के अपने-अपने गीत संगीत हैं, इसी तरह होली के त्योहार में बुंदेली गीतों का अपना एक अलग आनंद होता है. खासकर ग्रामीण अंचलों में लोग परंपरागत तरीके से होली मनाते हैं और बुंदेली लोकगीतों के जरिए रंगों से भरी होली के त्योहार का आनंद लेते हैं. इसी कड़ी में बुंदेलखंड के जाने-माने हैं, लोक गायक जयंत विश्वकर्मा और उनके साथियों ने होली से जुड़े बुंदेली गीत गाया. गायक ने होली पर लोकगीत को सुनाकर रंगों के त्योहार की रंगत और भी बढ़ा दी. लोक गायक जयंत विश्वकर्मा ने बताया कि ये लोकगीत होली त्योहार पर गाया जा है.