MP के सीनियर कोतवाल, भगवान हनुमान! ऐसा अनूठा मंदिर जहां हनुमान जी की हाजिरी के बाद होती है काम की शुरुआत - senior kotwal bajrang bali
पन्ना। पवई थाना परिसर में हनुमान जी का एक मंदिर है. जहां दर्शन करने के बाद ही पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी अपने दिन की शुरुआत करते हैं. इसी तरह थाने में आने वाले फरियाद और पीड़ित भी मंदिर में मत्था टेक कर काम पूरा होने की कामना करते हैं. यहां हनुमान जी की स्थिति सीनियर कोतवाल से कम नहीं है. बताया जाता है कि मूर्ति को पुलिस ने एक दशक से भी अधिक समय पहले एक विवाद के कारण जब्त किया था. जिसके बाद कुछ दिनों तक हनुमान जी पुलिस थाने में रहे. इसके बाद तत्कालीन पुलिस कर्मियों ने चंदा इकट्ठा कर थाना परिसर में ही एक मंदिर का निर्माण कराया. और जब्त मूर्ति को स्थापित किया. प्रति मंगलवार को यहां सुंदरकांड का पाठ किया जाता है. धार्मिक अवसरों पर अखंड मानस पाठ, रामनाम संकीर्तन आदि कार्यक्रम आयोजित होते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST