महंगाई का विरोध : गैस सिलेंडर पर चढ़ाई माला, ताली ,थाली और घंटी बजाकर की सरकार को जगाने की कोशिश - mp news in hindi
ग्वालियर। बढ़ती महंगाई के खिलाफ विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है. ग्वालियर में बढ़ती महंगाई का विरोध करते हुए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए. कांग्रेस नेताओं ने सड़क पर खाली घरेलू गैस सिलेंडर रखकर उस पर माला चढ़ाई और ताली-थाली और घंटी बजाकर बढ़ती महंगाई का विरोध किया. कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई से आम लोग परेशान हैं. पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से जनता की कमर टूट रही है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार अगर राहत नहीं देती तो कांग्रेस अपने विरोध को और तेज करेगी.